What is the difference between SANYUKT and MISHRA Vakya ?

सुयंक्त एवं मिश्र वाक्यों में समुच्चयबोधक योजकों का प्रयोग होता है। लेकिन दोनों में समुच्चयबोधक के अलग-अलग भेदों का प्रयोग किया जाता है।

संयुक्त वाक्य में समानाधिकरण समुच्चयबोधक योजकों (और, परंतु, तथा, किंतु, या एवं) का प्रयोग होता है। और मिश्र वाक्य में व्यधिकरण समुच्चयबोधक योजकों (जैसे-तैसे, जो-तो, क्योंकि, यदि जिससे, मानो, या-तो ) का प्रयोग होता है। यह इन दोनों में सबसे बड़ा अंतर है। इसके माध्यम से ही इन्हें पहचानना सरल होता है।

  • 44
What are you looking for?