what is the meaning of-

1) sab ki pooja ek si,alag-alag hai reet

masjid jaye maulvi,koyal gaye geet.

2) nadiyan seenche khet ko,tota kutre aam.

sooraj thekedar sa, sabko bantein kaam.??

1. अर्थात धर्म कितने भी हों सब ईश्वर की पूजा करते हैं, बस उनकी पूजा के तरीके अलग-अलग होते हैं। मौलवी मस्जिद में रहकर भगवान की पूजा करता है और कोयल बाग में गीत गाकर करती है।

2. नदियाँ खेत को सींचकर अपना काम करती है, वैसे ही तोता बाग में आम खाकर करता है ।
सूरज ठेकेदार के समान उठकर इस संसार के सभी प्राणियों और जीव-जन्तु को काम बाँटता है अर्थात काम करने की प्रेरणा देता

  • 53
What are you looking for?