What is the meaning of all parts of Tenses?

Hi Tarnimav,
(1) भूतकाल :- क्रिया के जिस रुप से यह ज्ञात हो कि कार्य बीते हुए समय में हुआ है, उसे भूतकाल कहते हैं।
(2) वर्तमान काल :- क्रिया के जिस रुप से पता चले कि कार्य अभी (वर्तमान) इसी समय में हो रहा है, उसे वर्तमान काल कहते हैं।
(3) भविष्यकाल :- क्रिया के जिस रुप से यह ज्ञात हो कि कार्य भविष्य में होगा, उसे भविष्यकाल कहते हैं।
 
यदि आप और विस्तार से जानना चाहते हो तो इसके लिए आपको CBSE/Hindi/Grade/Hindi Viyakran/Kriya  में जाना पड़ेगा और यदि इससे भी आपको समझ नहीं आया तो आप हमसे प्रश्न पूछ सकते हैं।
 
मैं आशा करती हूँ की आपको आपके प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा।
 
ढेरों शुभकामनाएँ!

  • 0
What are you looking for?