What is the meaning of the question and answer in hindi gillu question 5

मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

लेखिका ने गिल्लू को छोड़ा क्योंकि गिल्लू जब भी खिड़की के पास होता तो बाहर की गिलहरियाँ जाली के पास आकर गिल्लू से बातें करती। लेखिका ने उनकी भावना को समझा और गिल्लू को छोड़ना जरूरी समझा। लेखिका की खिड़की में जाली लगी हुई थी। लेखिका ने उस जाली को कोने से उठा कर गिल्लू को बाहर जाने का रास्ता दिखा दिया।

  • -1
We wold love to help but can u please tell us the question first ....REGARDS 
😊
  • -1
IT MEANS THAT WHY DID THE WRITER FEEL THE NECESSITY TO FREE GILLU AND HOW WAS SHE SUCCESSFUL IN HER TASK? Answer) बसंत के मौसम में बाहर की गिलहरियाँ खिड़की की जाली के पास आकर चिक-चिक करतीं और उन्हें देखकर गिल्लू भी खिड़की के पास जाकर बैठ जाता। गिल्लू को इस तरह बाहर निहारते हुए देखकर लेखिका ने उसे मुक्त करना ही आवश्यक समझा। लेखिका ने उसके बाहर जाने के लिए कीलें निकालकर जाली का एक कोना खोल दिया और इस मार्ग से गिल्लू ने बाहर जाने पर सचमुच ही मुक्ति की साँस ली।
  • 1
What are you looking for?