what is the meaning of the story ?

'चिड़िया की बच्ची' पाठ एक शिक्षाप्रद कहानी है। इस कहानी में एक चिड़िया की बच्ची है, जो माँ की अनुपस्थिति में अपने घोंसले से दूर बाग में निकल आती है। उसे वहाँ का सेठ कैदी बनाकर अपने पास रखना चाहता है। वह चिड़िया की बच्ची को नाना प्रकार के प्रलोभन (लालच) देता है। परन्तु वह बच्ची उसके दिए प्रलोभनों (लालचों) को अस्वीकार कर देती है। उसके लिए उसकी माँ का साथ ही सबसे बड़ा सुख है। वह सेठ की बातों में छिपी चालाकी को समझ जाती है और समय रहते उस स्थान से भाग निकलती है। यह कहानी हमें संदेश देती है कि हमें अपरिचित लोगों से सावधान रहना चाहिए। माता-पिता से दूर नहीं खेलना चाहिए, उनके साथ ही घर से निकलना चाहिए। यदि कोई अपरिचित व्यक्ति किसी भी वस्तु का लालच दे, तो उसे अस्वीकार कर देना चाहिए। उसके दिए प्रलोभन के कारण हम बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। लेखक जैनेंद्र कुमार ने चिड़िया के माध्यम से अच्छी सीख देने का प्रयास किया है।

  • 1
Noun
  1. An account of imaginary or real people and events told for entertainment: "an adventure story".
  2. A part of a building comprising all the rooms that are on the same level: "a three-story building".
  • 1
What are you looking for?