What is the meaning of the underlined sentence?
4. फ़िल्मों में त्रासद स्थितियों का चित्रांकन ग्लोरिफ़ाई क्यों कर दिया जाता है?

मित्र!

आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

फिल्मों इसलिए बनाई जाती हैं ताकि अच्छी कमाई हो। दुःख के पल को फिल्म में बड़ी सुंदरता से बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया जाता है। इससे देखने वाले इन क्षणों में इतने भावुक और ग़मगीन हो जाते हैं जैसे वह खुद कहानी में जी रहे हों। इनको इतना ग्लोरिफाई किया जाता है कि आम लोग इसमें खुद को महसूस करने लगती है और फिल्म खूब चलती है।

  • 0
Hope it helps....

  • 2
What are you looking for?