what is the the meaning of manak rup explain with example

किसी भाषा को जब लिखते हैं तो कई बार उसके बहुत से रूप लिखने में देखे जाते हैं; जैसे- लाई या लायी। इस तरह से सबके मन में परेशानी खड़ी हो जाती है की इन दोनों में भाषा का कौन-सा रूप सही होगा। इस परेशानी को खत्म करने के लिए भाषा को लिखने का एक तरीका निश्चित कर लिया जाता है। वही लिखने का निश्चित तरीका भाषा का मानक रूप कहलाता है।

  • 12
What are you looking for?