when the old lady called the ojha . was it her stupidity or something else ?

हमारे मित्र ने बिलकुल सही कहा, वह उसकी मूर्खता नहीं अज्ञानता थी। वह एक गाँव की गरीब वृद्धा थी। जिन्हें एक वक्त का भोजन नसीब नहीं होता था। वे अपने इलाज़ के लिए ओझा जैसे लोगों पर निर्भर होना पड़ता था। एक डॉक्टर की फीस भी इतनी थी कि अपने पुत्र का इलाज़ करवाना उसके बस में नहीं था। जानकारी का अभाव एक बड़ी बात थी। वह यदि थोड़ी शिक्षित होती तो शायद उनकी यह हालात नहीं होती जानकारी के अभाव के कारण उसके पुत्र की जान गई थी। इसमें बहुत से कारण विद्यमान है। 

  • 0

 The old lady was from the lower class of society. She was probably uneducated and unaware of the latest advancements in medical science. As she was ignorant about this, her last resort was to call the ojha. Also, she must have been superstitious and genuinely believed in his healing powers. People like the ojha often exploit the gullible in order to make money.

  • 0
What are you looking for?