who is sarojini naidu

Sarojini Naidu (born as Sarojini Chattopadhyaya) (February 13, 1879, Hyderabad  – March 2, 1949,Lucknow ), also known by the sobriquet The Nightingale of India was a child prodigy, freedom fighter, and poet. Naidu was the first Indian woman to become the President of the Indian National Congress and the first woman to become the Governor of Uttar Pradesh. She was famously known as Bharatiya Kokila (The Nightingale of India).She was active in the Indian Independence Movement, joining Mahatma Gandhi in the Salt March to Dandi, and then leading the Dharasana Satyagraha after the arrests of Gandhi, Abbas Tyabji,and Kasturba Gandhi.

  • 0

Hi,

सरोजिनी नायडू एक सच्ची देशभक्त व सुप्रसिद्ध कवि थी। आजादी की लड़ाई में उन्होंने महात्मा गाँधी का कन्धे से कन्धा मिलाकर साथ दिया था। उनका जन्म 13 फरवरी 1879 हैदराबाद, आंध्र प्रदेश में हुआ था। उन्होंने इंग्लैड से उच्च शिक्षा प्राप्त की थी। उन्होंने अनेक राष्ट्रीय आंदोलनों का नेतृत्व किया और जेल भी गयीं। पूरे देश में घूम-घूमकर लोगों में देश-प्रेम का अलख जगाती रहीं और देशवासियों को उनके कर्तव्य की याद दिलाती रहीं। उन्हें अनेकों भाषाओं का ज्ञान था। वह हिन्दी, अंग्रेजी, गुजराती व बंगला भाषाएँ बोल सकती थी। 'गोल्डन थ्रैशोल्ड', 'बर्ड आफ टाइम' तथा 'ब्रोकन विंग' उनकी महत्वपुर्ण रचनाएँ थी। कानपुर में हुए कांग्रेस अधिवेशन की वे अध्यक्षा बनीं थी। 1932 में भारत की प्रतिनिधि बनकर दक्षिण अफ्रीका भी गईं। भारत की स्वतंत्रता-प्राप्ति के बाद वे उत्तरप्रदेश की पहली राज्यपाल बनीं थी।

यदि आप और अधिक जानना चाहते हैं तो आप इसके लिए हमारी सदस्यता (Member ship) ले सकते हैं। हमारी सदस्यता के लिए आप इन नम्बरों पर संपर्क करें 1-860-500556 या 011-40705070 

 

ढेरों शुभकामनाओं के साथ !

  • 2
What are you looking for?