who was the vir kuvar singh ???

मित्र ​वीर कुंवर सिंह 1857 के विद्रोह में उन महान स्वतंत्रता सेनानियों में से एक हैं जिन्होंने अंग्रेजों को लोहे को चने चबवा दिए थे। वीर कुंवर सिंह बिहार के जगदीशपुर रियासत के ज़मीदार थे। उनके पिता का नाम साहबज़ादा व माता का नाम पंचरतन कुँवर था। वह इस विद्रोह में सबसे बड़ी उम्र के व्यक्ति थे जिन्होंने इतने वृद्ध होने पर भी अंग्रेजों से हार नहीं मानी व उनका जमकर सामना किया था।

  • 1
What are you looking for?