why was chamdi udhedna the same as govt middle school for these students ? from ch sapno ke se din

मित्र

चमड़ी उधेड़ना उनके लिए बिल्कुल ऐसा शब्द था जैसे सरकारी मिडिल स्कूल का नाम:-

जिस प्रकार सरकारी मिडिल स्कूल का नाम किसी को याद नहीं  रहता है उसी प्रकार हेड मास्टर शर्मा जी का छात्रों की चमड़ी उधेड़ना किसी को याद नहीं है। हेड मास्टर शर्मा जी का स्वभाव अन्य शिक्षकोंं के समान नहींं था। उन्होंने कभी भी किसी छात्र को नहीं पीटा था। उनकेेेे अनुसार पढ़ा़ई में मारना पीटना आवश्यक नहीं होता है। 

  • 4
What are you looking for?