Write a composition of 'Chidiyaghar ki Sair' in Hindi

मित्र
हम आपको इस विषय पर आरंभ करके दे रहे हैं। इसे आप स्वयं पूरा कीजिए-

 मैं एक दिन अपने विद्यालय की ओर से चिड़ियाघर गया था। हमारे अध्यापिका ने सब बच्चों को एक पंक्ति में चलने के लिए कहा। हम सब एक बड़े से दरवाज़े से अंदर गए। आरंभ में हमें किनारों पर नहर जैसे दिखाई दी, जिस पर बहुत सी बतखें और हँस तैर रहे थे। उन्हें देखकर हम सब प्रसन्न हो गए। वहाँ का नज़ारा देखने योग्य था। हमने कभी एक साथ इतने बतख नहीं देखे थे। आगे चलकर हमने बंदर, लंगूर, हिरन, हाथी, भालू, जिराफ इत्यादि देखे। उन्हें अलग-अलग बाड़ों में रखा गया था। जहाँ पर पानी के लिए छोटा सा तालाब था। शेर तथा चीते के बाड़े काफी गहरे बनाए गए थे। जिस पर ऊँची-ऊँची तारे लगायी गई थी। शेर तथा चीते की आवाज़ सुनकर हम डर गए। .......

  • 0
What are you looking for?