Write a congratulatory letter to your younger sister on getting good marks in the exam in Hindi ​  


मित्र​!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है-
 
पता ..........
दिनाँक ...........

प्यारी बहन,
नीला!
मैं यहाँ भगवान की कृपा से कुशलमंगल हूँ। आशा करता हूँ कि तुम भी होगी। मेरी ओर से बधाई स्वीकार करो। मुझे समाचार मिला है कि तुमने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। तुम्हारी सफलता के बारे में सुनकर मुझे बहुत प्रसन्नता हुई है।

तुम हमेशा से मेहनती रही हो। पढ़ाई के विषय में तुम कभी पीछे नहीं रहती हो। तुम्हारी यह मेहनत आज रंग लाई है। मेरे माता-पिताजी भी तुम्हारी इस उपलब्धी पर प्रसन्न हैं। उन्होंने भी तुम्हें बहुत प्यार और बधाई भेजी है। इसी तरह से मेहनत करती रहना। अब पत्र समाप्त करती हूँ। ​सबको मेरा प्रणाम कहना। 

तुम्हारी बहन
सोनिया 

  • 2
What are you looking for?