write a dialogue between an auto wallah and customer in hindi font

मित्र !

आपका उत्तर इस प्रकार है :

यात्री : भाई साहब ! चाँदनी चौक चलोगे क्या ?
ऑटो वाला : हाँ साहब । 
यात्री : कितना लोगे भाई साहब ?
ऑटो वाला : आप चाँदनी चौक कैसे चलना चाहेंगे ? मीटर से चलेंगे या मुझे 200 रुपए दे दीजिए ।
यात्री : यदि, मीटर से चलेंगे, तो कितना किराया बनेगा ?
ऑटो वाला : साहब !  200 रुपए के आस-पास मीटर आएगा । ज्यादा भी हो सकता है और कम भी । आप फैसला कर लीजिए ।
यात्री : भाई, आप मुझे मीटर से ही ले चलो ।



 

  • 1
Which kind of dialogues do you need ?
do you want to spread some kind of message or want a comic or mysterious story to start after their conversation.
  • 2
they are amny type of laguage which type u need
  • 1
What are you looking for?