Write a letter to grand father in hindi

पता: ..................
दिनांक: ..............

पूज्यनीय दादाजी,
सादर प्रणाम!
कल पिताजी से पता चला की आपकी तबीयत ठीक नहीं है। आपको साँस लेने में दिक्कत हो रही है। दादाजी यह सुनकर मैं बहुत परेशान हूँ। मैं जानता हूँ कि आप दवाओं का सेवन करने और भाप लेने में आनाकानी करते हैं। यदि आप इसी प्रकार से लापरवाही करेंगे, तो आपकी दमे की समस्या विकराल रूप धारण कर सकती है।

आपसे निवेदन है अपना ध्यान रखें। समय पर दवाइयाँ लेते रहें। रात को सोने से पहले भाप अवश्य लें। गर्म कपड़ें पहने और ठंडी चीज़ों से परहेज़ करें। इसके साथ ही मुझे समय-समय पर अपनी तबीयत के विषय में जानकारी अवश्य भेजें। मैं भी आपके साथ पत्र व्यवहार करता रहूँगा। मैं आपके पत्र की प्रतीक्षा करूँगा। पत्र अवश्य लिखिएगा।

आपका पोता
राहुल सोलन

  • -1

प्रिय दादा,

मैं यहाँ ठीक हूँ और तुम इस साल हम हमारे शहर में एक राज मेला का आयोजन कर रहे हैं .. अपने शहर में वहाँ भी खुश हैं उम्मीद है. मैं आपको और दादी आते हैं और इस मेले में भाग लेने के लिए चाहते हैं. मुंबई के लिए आते हैं और इस भव्य मेले का आनंद लेने के लिए दादी बताओ. तुम्हारा प्यार से,तृशा
  • -1
What are you looking for?