Write a letter to principal to get permission to go to picnic (120-125 words ) In Hindi

प्रिय छात्र
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

दिनांक..........

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
वायु सेना विद्यालय,
नई दिल्ली।
विषय: विद्यालय की ओर से पिकनिक के लिए ले जाने हेतु अनुरोध।

महोदय,
निवेदन इस प्रकार है कि मैं कक्षा 10वीं की छात्रा हूँ। हमारे विद्यालय में वार्षिक परीक्षा समाप्त हो गई है। हम लोगों का नया सत्र अभी आरंभ हुआ है। हम सभी बच्चे  पिकनिक के लिए नैनीताल जाना चाहते हैं। नैनीताल का मौसम अभी बहुत अच्छा है। वहां जाकर हमें नई-नई जानकारियाँ भी मिलेंगी।  
आपसे अनुरोध है कि 10वीं कक्षा के बच्चों के लिए विद्यालय की ओर से पिकनिक सम्बन्धी सभी व्यवस्था करवाएं और हमें 2 दिन के लिए पिकनिक जाने की अनुमति दें। इससे सभी छात्रों का मन अच्छा हो जाएगा और पढ़ाई की ओर भी लगेगा। हम सभी छात्र आपके द्वारा पिकनिक की व्यवस्था के लिए आभारी रहेंगे।
धन्यवाद

आपकी आज्ञाकारी शिष्या
नाम...........
कक्षा:.........
अनुक्रमांक सं.....

  • 1
What are you looking for?