write a letter to your brother congratulating him on getting success in exams in hindi.
मित्र!
आपका उत्तर इस प्रकार है:-
पता:--------------
दिनांक:-----------
प्रिय भाई,
मेरा प्यार लेना!
दसवीं की परीक्षा में अव्वल आने पर मैं तुमको शुभकामनाएं देता हूँ। मुझे बड़ी खुशी हो रही है कि मेरा भाई अपने जिले में अव्वल आया है। इसी तरह भविष्य में हमेशा कामयाब होना। तुम तो जानते ही हो घर की हालत ठीक नहीं है। मैं भी दूसरे शहर आकर नौकरी कर रहा हूँ। तुम्हारे पास अभी 2 साल है फिर तुम कॉलेज जाओगे। मन लगा कर पढ़ाई करो। माता-पिता की तुमसे बहुत आशाएं हैं। तुम्हारे अव्वल आने पर फिर से बधाई देता हूँ। अब पत्र समाप्त करता हूँ। अपना ख्याल रखना।
तुम्हारा भाई
रमेश
आपका उत्तर इस प्रकार है:-
पता:--------------
दिनांक:-----------
प्रिय भाई,
मेरा प्यार लेना!
दसवीं की परीक्षा में अव्वल आने पर मैं तुमको शुभकामनाएं देता हूँ। मुझे बड़ी खुशी हो रही है कि मेरा भाई अपने जिले में अव्वल आया है। इसी तरह भविष्य में हमेशा कामयाब होना। तुम तो जानते ही हो घर की हालत ठीक नहीं है। मैं भी दूसरे शहर आकर नौकरी कर रहा हूँ। तुम्हारे पास अभी 2 साल है फिर तुम कॉलेज जाओगे। मन लगा कर पढ़ाई करो। माता-पिता की तुमसे बहुत आशाएं हैं। तुम्हारे अव्वल आने पर फिर से बधाई देता हूँ। अब पत्र समाप्त करता हूँ। अपना ख्याल रखना।
तुम्हारा भाई
रमेश