Write a paragraph on 'Kaise bhagaye pariksha ka darr' in hindi 

मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।  

परीक्षा का डर सबको होता है।  पढ़ने में तेज़ छात्र भी परीक्षा से डरता है और कमजोर छात्र भी डरता है । परीक्षा भवन में जाने से पहले यदि छात्र ने सभी प्रश्नो को ठीक से याद किया है और अपने सभी पाठ ठीक से पढ़े हैं, तो उसे डरने की आवश्यकता नहीं होती।  परिक्षा में आने वाला प्रश्न इन्हीं पाठ से ही आता है।  यदि पढ़ने का समय नहीं मिल पाया है तो केवल पाठ को अच्छे से पढ़े।  पाठ को ध्यान से पढ़ने पर भी छात्र अच्छे नंबर ला  सकते है।  कक्षा में अध्यापक जो पढ़ाते हैं उस समय ध्यान से पढ़ें।  परीक्षा का डर हमेशा के लिए भाग जाएगा। 

  • 0
What are you looking for?