Write an easy on covid-19 in hindi.
First paragraph -why and when lockdown took place?
Second paragraph- what is covid-19?
Third paragraph - what you did in this lockdown?
Fourth paragraph- which hobbies you pursue in this lockdown?

 
मित्र आपका उत्तर इस प्रकार है।
 
 कोरोना नामक संक्रामक वायरस चारों ओर फैल रहा है। इससे बचने के लिए भारत सरकार जनसाधारण को जागरूक कर रही है क्योंकि हम अपना बचाव करके ही इसके संक्रमण से बच सकते हैं। यह एक संक्रामक वायरस हैै, जो मुंह, आंख, नाक में प्रवेश करने के कारण फैलता है। यह हवा में नहीं फैलता है। इसके फैलने के लिए मनुष्य स्वयं जिम्मेदार है। हम जब खांसते या छींकते हैं तब हमारे मुंह से निकली हुई पानी की बूंदों से फैलता है। हमें खांसते या छींकते समय रुमाल अथवा किसी कपड़े का प्रयोग करना चाहिए। हमें अपने घरों में रहना चाहिए। हम तभी कोरोना वायरस से मुक्ति पा सकते हैं। भीड़ में जाने से बचना चाहिए तथा आपस में उचित दूरी बनाए रखना चाहिए। कोरोना वायरस ने सभी के जीवन को दयनीय बना दिया है। बढ़ती मौतों और संक्रमित मामलों पर रुझान को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन का फैसला लिया है। इस लॉकडाउन के दौरान, हमें अपना घर छोड़ने की अनुमति नहीं है। सामाजिक दूरी बनाए रखनी चाहिए।
 
मैं घर पर विभिन्न ई-लर्निंग वेबसाइटों से सीखकर अपना समय बिता रहा हूँ। शाम को जब खेलने का समय होता है, मुझे याद आता है कि हम लोग कितने खेल खेलते थे, मुझे सब याद है। मेरा मन करता हैै कि हम फिर से उन्हीं खेलों को खेलें। अपने आप को व्यस्त रखने के लिए मैं अपने परिवार के साथ कैरम बोर्ड, शतरंज आदि जैसे इनडोर खेल खेलता हूँ। मैं खुद को स्वस्थ रखने के लिए सुबह योग करता हूँ। मैं रसोई में माँ की मदद करके अपने परिवार के साथ शेष समय बिता रहा हूँ। पिताजी के साथ समाचार देखता हूँ और अपने परिवार के साथ टीवी और फिल्में देखता हूँ।

  • 1
What are you looking for?