Write an essay on the positive (about 8-10 points) and negative effects (about 8-10 points) of online teaching held during lockdown in HINDI.

प्रिय विद्यार्थी , 

यह प्रश्न आपके लेखन कौशल के लिए है । इस प्रश्न को आप स्वयं करने का प्रयास करें । आपकी सहायता के लिए मैं नीचे कुछ संकेत बिंदुओं को लिख रहा हूँ , जिनकी सहायता से आप अपना निबंध पूरा कर सकते हैं ।  

लॉकडाउन में ऑनलाइन शिक्षा 
फायदे :-
1. घर बैठे पढ़ने की सुविधा 
2. अपने अनुसार समय निर्धारित करना 
3. शिक्षा में प्रौद्योगिकी (technology) का प्रयोग 
4. प्रौद्योगिकी (technology) से शिक्षा व्यवस्था में बदलाव की कोशिश 

नुकसान :-
1. इंटरनेट की समस्या के कारण क्लास में बाधा 
2. डिजिटल उपकरण (मोबाईल , लैपटॉप, आदि) सभी बच्चों के पास उपलब्ध नहीं 
3. ऑनलाइन शिक्षा की प्रणाली का अच्छा नहीं होना 
4. शिक्षकों और छात्रों के बीच बातचीत में बाधा  
5. पढ़ने का माहौल नहीं बन पाना 

आप इन बिंदुओं के आधार पर अपने निबंध को पूरा कर सकते हैं । इसके अलावा आप अपने से भी कुछ बिंदुओं को जोड़ सकते हैं । आप अपना उत्तर हमें जाँचने के लिए भेज सकते हैं । 

आभार । 

  • 1
What are you looking for?