Write anuched computer ne badala jivan ???
Do fast plz


प्रिय छात्र,


आज विज्ञान ने विश्व में अद्भुत क्रांति ला दी है। विज्ञान ने मानव को सुख सुविधा तथा क्रांतिकारी उपकरण दिए हैं जिन्हें देखकर हम अचम्भित हो जाते हैं। एक ऐसा ही अविष्कार है कंप्यूटर। जिसने हमें अनेकों सुविधाओं से संवार दिया है। कंप्यूटर को मानव मस्तिष्क कहा जाए तो गलत नहीं होगा। इसकी विशेषताओं के कारण ही आज यह हमारी ज़रुरत बन गया है। आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहाँ कंप्यूटर की उपयोगिता न हो। बैंक , रेलवे , हवाई अड्डे , दुकान , विद्यालयों , कार्यालयों , कारखानों बिजली टेलीफोन आदि के बिल , आरक्षण , समाचार पत्रों की जानकारी आदि कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जहाँ कंप्यूटर की भूमिका महत्वपूर्ण न हो। चित्रकार , वैज्ञानिक , परीक्षा परिणाम , कलाकार , अनुवाद सभी जगह इनकी उपयोगिता है। संगीत व गीतों की रिकार्डिंग में भी इसका प्रयोग होता है। कंप्यूटर पर इंटरनेट की सुविधा भा उपलब्ध है। इस प्रकार कंप्यूटर ज्ञान विज्ञान का ' एंसाइक्लोपीडिया ' बन गया है। अनेकों विज्ञापन भी कंप्यूटर द्वारा बनाए जाते हैं। अत : आज कंप्यूटर कल्पतरु और कामधेनू के समान बन गया है। इसलिए अधिकांश विद्यालयों में इसे पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। इसके प्रशिक्षण के लिए अनेकों संस्थाएँ होती है। अत : कंप्यूटर हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है।कंप्यूटर पिछले दशक से हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया है। हमारी दिनचर्या से लेकर हमारे कार्यालय के कार्यों में कंप्यूटर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। बड़ी से बड़ी गणनाएँ यह पलक झपकते कर सकता है जिसे करने में आदमी को घंटों लग जाती थी  । सभी कार्यालयों, बैंकों, सार्वजनिक संस्थानों आदि में इसका उपयोग किया जा रहा है । रेल और हवाई यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग में यह प्रमुख भूमिका निभाता है । इसके बिना आज कल जीवन कंप्यूटर के बिना मुश्किल सा बन गया है।  

सादर,

  • 0
What are you looking for?