Write anuched on the following topic in 120 to 150.words fast

प्रिय विद्यार्थी , 

आपके प्रश्न का उत्तर है - 

अनुच्छेद - हिन्दी हमारी पहचान 

जैसा कि हम जानते हैं कि हिन्दी भारत में एक बड़े स्तर पर प्रयोग में लाई जाने वाली भाषा है । हिन्दी को अपनी पहचान कहना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है । कई मायनों में हिन्दी भाषा हमारी पहचान के रूप में उभर कर आती है ।  इसकी सबसे पहली पहचान हमारी मातृभाषा के रूप में है । हमारे देश के कई राज्यों की मातृभाषा हिन्दी ही है । हाँ , कहीं-कहीं हिन्दी के रूपों में कुछ परिवर्तन भी देखा जा सकता है । हमारी आधिकारिक भाषा और राजभाषा होने के नाते हिन्दी एक बड़े जनसंख्या के संपर्क का साधन भी है । और इसी वजह से एक संपर्क भाषा के रूप में पूरे भारत में हिन्दी ही सबसे आगे है । बदलते समय के साथ हिन्दी भाषा के प्रयोग में बदलाव हुए हैं और इसका भविष्य सही करने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं । कई कारणों के माध्यम से अब लोगों की रुचि हिन्दी के प्रति बढ़ रही है । हिन्दी का भविष्य हमारे ही हाथों में है , और यह हमपर निर्भर करता है कि हम इसके भविष्य को और बेहतर करने के लिए अपना क्या योगदान देते हैं । 

इस आधार पर आप अनुच्छेद लिख सकते हैं । 

आभार । 

  • 0
pls answer fast
 
  • 0
What are you looking for?