Write anuched on the following topic in 120 to 150 words fast..

मित्र हम पूरा निबंध लिखकर नहीं दे सकते हैं। इस विषय पर कुछ पंक्तियाँ लिखकर दे रहे हैं बाकी इसे स्वयं विस्तारपूर्वक लिखने का प्रयास कीजिए-

इंटरनेट की दुनिया सबसे निराली और सबसे प्यारी दुनिया है। आप एक यंत्र के माध्यम से इस दुनिया में प्रवेश कर सकते हो। यहाँ पर हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध हैं। आपको चिकित्सा, भौगोलिक, विज्ञान, औद्योगिक, साहित्य इत्यादि से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तुरंत उपलबध हो जाएगी। किसी समसया का समाधान चाहिए कुछ देर में मिल जाएगा। इंटरनेट ने संसार को एक बॉक्स में कैद कर लिया है। आप यदि इतना सामर्थ्य नहीं रखते हो कि कहीं दूसरे देशों में भ्रमण के लिए जा सको, तो इंटरनेट इस विषय में भी आपकी सहायता कर सकता है। आप कुछ देर में उस देश से संबंधित हर स्थान के विषय में सटीक जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हो। आज इंटरनेट ने दुनिया को जोड़ने का कार्य किया है। यह संचार क्रांति का ऐसा सुगम व तेज़ माध्यम है, जिससे आप कुछ पलों में अपनो को संदेश भेज सकते हो और उनका संदेश पा सकते हो। इसके कारण जो क्रांतिकारी परिवर्तन आया है, वह काबिले तारीफ है। इंटनेट ने संचार के माध्यमों को गति प्रदान की है। हर क्षेत्र में एक क्रांति ला दी है। लोग मेल के माध्यम से अपने राज्य या देश से अन्य राज्य या देश में स्थिति कार्यालय से संपर्क स्थापित कर सकते हैं। इससे आने जाने में समय नष्ट नहीं होता और कार्य सुचारू रूप से चलता रहता है। अपने दूर बैठे संबंधी से मिनटों में संपर्क स्थापित किया जा सकता है। साथ ही उन्हें वेब कैमरे की सहायता से देखा भी जा सकता है। इंटरनेट की दुनिया में अब खरीदारी की सुविधा भी उपलब्ध हो गई है। आप घर बैठे कुछ भी मँगवा सकते हो। बैंको, बिल, सूचना संबंधी आवश्यकताओं के लिए लोगों को लंबी कतार में खड़े होने की आवश्यकता नहीं रही है। सब कंप्यूटर के माध्यम से किया जा सकता है। यह संचार का ऐसा माध्यम है, जिसमें आने वाला खर्चा भी बहुत कम है।

इस आधार पर आप अपना उत्तर लिख सकते हैं ।

आभार ।  

  • 0
pls answer fast.
 
  • 0
What are you looking for?