write eassy on ant in hindi.

1.दुनियाभर में चींटियों की संख्या इंसानों से कहीं ज्यादा है।
2.एक रानी चींटी की उम्र 30 वर्षों तक होती है।
3.चींटी कभी सोती नहीं क्योंकि चींटी की आँखें नहीं होती है।
4.चींटियां (Ants) डायनासोर के जमाने से पायी जाती हैं।
5.चींटियां अपने भार से 50 गुना अधिक भार उठा सकती है।
6.संसारभर में चींटियों की 12000 से भी ज्यादा प्रजातियां पायी जाती हैं।
7.कुछ चींटियां तैर भी सकती हैं।
8.चींटियों (Ant)को अक्सर कतार में चलता हुआ देखा जाता है इसकी वजय है के कतार की अगली लाइन वाली चींटी एक गंध छोड़ती है जिससे सभी चींटियां उसके पीछे -पीछे उस गंध को सूंघते हुए आती है।
9.चींटी के छे टांगे होती है।
10.कुछ चींटियां अपना घोंसला बनाकर नहीं रहती बल्कि यह एक स्थान से दुसरे पर चलती रहती हैं इन्हें फ़ौजी चींटियां कहा जाता है।
11.फौजी चींटियां मांसहारी होती हैं यह अपने रास्ते में आने वाले छोटे से लेकर बड़े मरे हुए जीव को भी चट कर जाती हैं ।
12.रानी चींटी सबसे बड़ी चींटी होती है जो बहुत सारे अंडे देती है।
13.रानी चींटी अपने जीवन काल के दौरान लगभग 60000 अंडे देती है ।
14.रानी चींटी पंखों वाली होती है ।
15.भूरे रंग की चींटियां काले रंग की चींटियों की तुलना में काफी आक्रामक होती हैं यह तुरंत काट लेती हैं काटने पर काफी जलन होती है ।
16.काले और भूरे रंग के इलावा चींटियां हरे और पीले रंग की भी होती हैं ।
17.चींटियों के जन्म में चार अवस्थाएं होती हैं अंडा , लार्वा , प्यूपा और व्यस्क ।
18.चींटियां भी शाकाहरी , मांसाहारी और सर्वहारी होती हैं।
19.चींटियों के कान नहीं होते इसीलिए वह सुन नहीं सकती हालांकि यह कीट ध्वनि को कंपन से महसूस करते हैं।
20.चींटी को कितनी भी उचाई से गिरा दिया जाए तो इसे कुछ नहीं होगा।

  • 1
What are you looking for?