write letter to your uncle and invite from ganesh chaturthi.


मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।-

पता- ..........
दिनांक ..........

प्रिय चाचाजी!
नमस्कार,
आशा करता हूँ कि वहाँ सब कुशलमंगल होगा। भगवान की कृपया से यहाँ भी कुशलमंगल है। पत्र लिखने का विशेष कारण है कि पिताजी ने आपको परिवार सहित गणेश चुतर्थी पर बुलाया है। वे चाहते हैं कि हमारा सारा परिवार साथ मिलकर इस त्योहार को धूमधाम से मनाएँ। 
आशा करता हूँ कि आप यहाँ अवश्य आएँगें। अपने आने की जानकारी पत्र में अवश्य दीजिएगा। पत्र समाप्त करता हूँ। घर में सबको मेरा प्रणाम कहिएगा। 

आपका भतीजा,
सोहन राम

  • -2
What are you looking for?