write your grandpa a letter in hindi telling the ways to prevent cold.[the 2nd paragraph starting with "aaj ke samachar yh hee ki "

 मित्र!

आपका उत्तर इस प्रकार है-

पता................
दिनांक............

पूजनीय दादाजी,
चरण स्पर्श!
आपको मैं पहले ही बता दूँ कि इस बार सर्दी के मौसम में तापमान बहुत नीचे गिरेगा।   
दादा जी, आप और दादी जी अकेले रहते हो। सर्दी के मौसम में अपना ख्याल रखना। घर से निकलते समय हमेशा गर्म कपड़े पहन कर निकलना। नहाने और कपड़े धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करना। ठण्ड की दवाई हमेशा घर में रखना। 
दादा जी, आज के समाचार यह हैं कि सर्दी में तापमान 1 डिग्री तक गिर सकता है। इस बार सर्दी के मौसम में आप दोनों अपना खास ख्याल रखना। समय मिलते ही मुझे पत्र लिखना। दादी जी को मेरा चरण स्पर्श कहना।

आपका पोता
रमेश   

  • 1
i dont know how to write hindi in computer
  • 0
i suggest you to clarify with the experts in hindi.
  • -2
What are you looking for?