yahan simriti kaa bharosa nahi ek hi din mein purani pad jaati hai duniya..iski vakhya kijiye.hindi mein

प्रिय मित्र!
 आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है -

प्रस्तुत पंक्तियों में कवि यह कहना चाहते हैं कि नए इलाके में उसकी स्मृति भी उसका साथ छोड़ देती है। यहाँ नित नई-नई इमारतें बन रही हैं। इस कारण से वह इस नए इलाके का जो रेखाचित्र बनाकर उसे याद रखता है, वह हर रोज़ बदल जाता है तथा प्रतिदिन दुनिया का नक्शा बदलता रहता है। इसलिए कवि को अब अपनी स्मृति पर भी भरोसा नहीं है।

 

  • 0
do you want meaning  of these  sentences


 
  • 1
What are you looking for?