पतझर में टूटी पत्तियाँyeh title path ( chapter) ko kyun diya gaya hain ??

पतझर में टूटी पत्तियाँ उस किताब का नाम है जिससे यह दो कहानियाँ ली गई हैं। यह रवींद्र केलेकर की ऐसी कहानियों का संस्करण हैं जिसमें समाज को कुछ अच्छा और प्रेरक करने की सीख दी गई हैं। जिस प्रकरा पतझर में टूटी पत्तियाँ इस बात का प्रतीक है कि हर पत्ती कुछ न कुछ ऐसा कर जाती है, जिससे पेड़ जीवित रहता है। उसी तरह हमारे जीवन में कई ऐसे महापुरुष या पद्धतियाँ हुई हैं, जो हमें कुछ अच्छा करने की सीख देते हैं। इसलिए इसका नाम पतझर में टूटी पत्तियाँ नाम है।

  • 0
What are you looking for?