You have observed that most of your class-mates bring fast food items as part of their school tiffin and even some ofthem regularly suffer from one disease or other but they keep on bringing fast food. You wish to make parents of such children aware of the harms of the fast food and so you decide to write to the Editor of a news daily. On the basis of the ideas represented in the MCB — Unit - Health and Medicine and your own understanding of the problem, write the letter. You are Sameer / Saniya - resident of 122 / B- Circular Road- Delhi. Word limits 120 words.

मित्र
आपका उत्तर इस प्रकार है।

पता: ..........
दिनांक: ..........

सेवा में,
संपादक महोदय,
नवभारत टाइम्स,
नई दिल्ली।

विषय: फास्ट फूड से होने वाले नुकसान  की ओर ध्यान  दिलाने हेतु पत्र।

महोदय,

निवेदन है कि मैं आपका ध्यान फास्ट फूड  के प्रति बढ़ती हुई लोकप्रियता  की तरफ करना चाहती हूँ। आजकल माता-पिता बच्चों को विद्यालय भेजते समय उनके टिफिन में फास्ट फूड रख देते हैं, जो पोषक तत्वों से विहिन होता है। मैं आपके अखबार के माध्यम से  उन सभी माता-पिता को बताना चाहती हूँ कि  यह शरीर के लिए  कितना नुकसानदायक है। इससे हाज़मे पर असर पड़ता है। पेट की बीमारियाँ हो सकती हैं। शरीर पर वसा की मात्रा बढ़ती है। बाहर के खाने की बुरी आदत लग जाती है। लगातार खाने के कारण बजट पर भी असर पड़ता है। दिल संबंधी रोग, शरीर में कोलेस्ट्राल की मात्रा बढ़ने के लिए फास्टफूड काफी हद तक जिम्मेदार होता है। डायबिटीज होने का खतरा काफी ज्यादा रहता है।

एक प्रतिष्ठित अखबार होने के कारण, आपके अखबार के माध्यम से मैं प्रशासन से निवेदन करती हूँ कि इस समस्या पर ध्यान दें तथा उचित कार्रवाई करें ताकि समाज में फास्ट फूड रूपी जहर ना फैले। इस सहयोग के लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे।

धन्यवाद सहित,

भवदीया,

सानिया

 

  • -6
What are you looking for?