Select Board & Class

Login

Board Paper of Class 10 Hindi (A) Term-II 2022 Delhi(SET 1) - Solutions

सामान्य निर्देश :

निम्नलिखित निर्देशों को बहुत सावधानी से पढ़िए और उनका अनुपालन कीजिए :

(i) इस प्रश्न-पत्र में कुल आठ प्रश्न हैं।

(ii) इस प्रश्न-पत्र में कुल दो खंड हैं – खंड-क और खंड-ख

(iii) खंड-क में कुल 3 प्रश्न हैं । दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए इनके उत्तर दीजिए।

(iv) खंड-ख में कुल 5 प्रश्न हैं । दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए इनके उत्तर दीजिए।

(v)प्रत्येक प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए यथासंभव क्रमानुसार उत्तर लिखिए।



  • Question 1
    निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर 25 - 30 शब्दों मे लिखिए:
    (क) फ़ादर कामिल बुल्के द्वारा भारत को ही अपनी कर्मभूमि चुनने का कारण 'मानवीय करुणा की दिव्य चमक' पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिए।
    (ख) 'मानवीय करुणा की दिव्य चमक' पाठ के आधार पर लिखिए कि फ़ादर कामिल बुल्के की मृत्यु से बहुत बड़ी संख्या में लोग शोक-संतप्त क्यों हुए ?
    (ग) नवाब साहब ने खीरा न खाने का जो कारण बताया, क्या वह सही था? 'लखनवी अंदाज' पाठ के आधार पर कारण सहित लिखिए।
    (घ) 'लेखक की तुलना में नवाब साहब अधिक ​शिष्ट और सभ्य थे।' 'लखनवी अंदाज' पाठ के आधार पर सोदाहरण बताइए। VIEW SOLUTION


  • Question 2
    निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर 25-30 शब्दों में लिखिए :
    (क) 'उत्साह' कविता के काव्य -सौंदर्य पर प्रकाश डालिए।
    (ख) 'निराला' ने 'उत्साह' कविता के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन के क्या संदेश दिए हैं ? तर्कसंगत उत्तर दीजिए। 
    (ग) 'कन्यादान' कविता में शाब्दिक भ्रम किसे और क्यों कहा गया है ?
    (घ) वर्तमान में 'कन्यादान' जैसी परंपरा के औचित्य-अनौचित्य पर अपने तर्कसंगत विचार लिखिए।  VIEW SOLUTION


  • Question 3
    निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर लगभग 60 शब्दों में लिखिए:
    (क) पिता द्वारा भोलानाथ को खाना खिलाने के बाद भी उसकी माँ उसे खाना खिलाती थी, क्यों? ‘माता का अँचल’ पाठ के आधार पर लिखिए।
    (ख) “हम सभी नदियों और पर्वतों के ऋणी हैं” – कैसे? ‘साना-साना हाथ जोड़ि’ पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिए।
    (ग) ‘जॉर्ज पंचम की नाक’ पाठ के आधार पर बताइए कि रानी एलिजाबेथ द्वितीय के भारत आगमन से पूर्व अधिकारियों को क्या चिंता हुई। देश की नाक बचाने के लिए कौन-सी जी-तोड़ कोशिशें की गई? VIEW SOLUTION


  • Question 4
    निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर संकेत-बिंदुओं के आधार पर लगभग 150 शब्दों में अनुुच्छेद लिखिएः 
    (क) पर्यावरण संरक्षणः समय की माँग
          • मानव और पर्यावरण में अटूट संबंध • संरक्षण की आवश्यकता क्यों? • संरक्षण की योजनाओं का प्रभाव • सुझाव
    (ख) एक भारत, श्रेष्ठ भारत
          • योजना का प्रारंभ कब? • ऐसी योजनाओं की आवश्यकता क्यों? • विद्यालयों में इसे कार्य रूप में कैसे लाया गया ? • प्रभाव
    (ग) ऑनलाइन शिक्षाः शिक्षा जगत में नवीन क्रांति
          • वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अनिवार्यता • सकारात्मक प्रभाव • कमियाँ • सुझाव VIEW SOLUTION


  • Question 5
    आपका मित्र पढ़ाई में बहुत अच्छा है, लेकिन किताबी कीड़ा बनकर रह गया है । उसे अन्य गतिविधियों में भी सक्रिय होने की आवश्यकता और लाभों के विषय में बताते हुए लगभग 120 शब्दों में एक पत्र लिखिए।

    OR


    आपके क्षेत्र की सड़कें बदहाल अवस्था में हैं जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएँ होती रहती हैं । उसकी जानकारी देते हुए उपयुक्त कार्रवाई हेतु शहरी/ग्रामीण विकास मंत्री को लगभग 120 शब्दों में पत्र लिखिए। VIEW SOLUTION


  • Question 6
    (क) (a) महिलाओं की सहायता हेतु स्थापित संस्था ‘सहयोगिनी' के प्रचार-प्रसार के लिए लगभग 50 शब्दों में एक आकर्षक विज्ञापन तैयार कीजिए।

    अथवा

    (b) सोलर कूकर बनाने वाली कंपनी 'रविरश्मि' के लिए लगभग 50 शब्दों में एक आकर्षक विज्ञापन तैयार कीजिए।
     
    (ख) (a) 'नेत्रदान' के लिए प्रोत्साहित करने हेतु स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए लगभग 50 शब्दों में एक आकर्षक विज्ञापन तैयार कीजिए।

    अथवा

    (b) योग प्रशिक्षण केन्द्र 'आरोग्य' के प्रचार-प्रसार के लिए लगभग 50 शब्दों में एक आकर्षक विज्ञापन तैयार कीजिए।

    VIEW SOLUTION


  • Question 7
    (क) (a) आपकी बहन का चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एन.डी.ए.) में हो गया है। उनके लिए लगभग 40 शब्दों में बधाई संदेश लिखिए।
     
    अथवा

    (b) मित्र/सखी को नृत्य प्रतियोगिता में सफल होने तथा प्रथम स्थान पाने के लिए लगभग 40 शब्दों में एक शुभकामना संदेश लिखिए।


    (ख) (a) अपने मित्र को 'लोहड़ी' पर लगभग 40 शब्दों में एक शुभकामना संदेश लिखिए।
     
    अथवा

    (b) 'बाल दिवस' के सफल आयोजन के लिए छात्रों को प्राचार्य की ओर से लगभग 40 शब्दों में एक बधाई संदेश लिखिए। VIEW SOLUTION
More Board Paper Solutions for Class 10 Hindi
What are you looking for?

Syllabus