NCERT Solutions for Class 8 Hindi Chapter 15 सूरदास के पद are provided here with simple step-by-step explanations. These solutions for सूरदास के पद are extremely popular among class 8 students for Hindi सूरदास के पद Solutions come handy for quickly completing your homework and preparing for exams. All questions and answers from the NCERT Book of class 8 Hindi Chapter 15 are provided here for you for free. You will also love the ad-free experience on Meritnation’s NCERT Solutions. All NCERT Solutions for class 8 Hindi are prepared by experts and are 100% accurate.

Page No 96:

Question 1:

बालक श्रीकृष्ण किस लोभ के कारण दूध पीने के लिए तैयार हुए?

Answer:

श्रीकृष्ण, बलराम जी की तरह अपनी चोटी चाहते थे परन्तु उनकी चोटी छोटी है। माता यशोदा इसी बात का लाभ उठाकर श्रीकृष्ण को प्रलोभन देते हुए दूध पिलाती हैं कि अगर तुम रोज़ दूध पिओगे तो तुम्हारी चोटी भी बलराम भैया कि तरह मोटी व बड़ी होगी।

Page No 96:

Question 2:

श्रीकृष्ण अपनी चोटी के विषय में क्या-क्या सोच रहे थे?

Answer:

श्रीकृष्ण बलराम भैया की तरह लम्बी, मोटी चोटी चाहते हैं। उनके अनुसार नहाते वक्त जैसे बलराम भैया की चोटी नागिन जैसी लहराती है वह भी उसी प्रकार की चोटी चाहते हैं और इसी विषय में सोचा करते हैं।

Page No 96:

Question 3:

दूध की तुलना में श्रीकृष्ण कौन-से खाद्य पदार्थ को अधिक पसंद करते हैं?

Answer:

दूध की तुलना में श्रीकृष्ण को माखन-रोटी अधिक प्रिय है।

Page No 96:

Question 4:

'तैं ही पूत अनोखौ जायौ'- पंक्तियों में ग्वालन के मन के कौन-से भाव मुखरित हो रहे हैं?

Answer:

यहाँ पर ग्वालन के हृदय में यशोदा के लिए ईर्ष्या (जलन) की भावना व क्रोध के भाव मुखरित हो रहे हैं। जहाँ वे एक तरफ कृष्ण का यशोदा पुत्र होने की वजह से ईर्ष्या से ग्रसित हैं वहीं दूसरी और उसके द्वारा चोरी व सारा माखन खाने से क्रोधित हैं। इसलिए वह यशोदा माता को उलाहना दे रही हैं।

Page No 96:

Question 5:

मक्खन चुराते और खाते समय श्रीकृष्ण थोड़ा-सा मक्खन बिखरा क्यों देते हैं?

Answer:

श्रीकृष्ण माखन चुराते समय आधा माखन खुद खाते हैं व आधा अपने सखाओं (मित्रों) को खिलाते हैं। जिसके कारण माखन जगह-जगह ज़मीन पर गिर जाता है।

Page No 96:

Question 6:

दोनों पदों में से आपको कौन-सा पद अधिक अच्छा लगा और क्यों?

Answer:

दोनों पदों में प्रथम पद सबसे अच्छा लगता है। क्योंकि यहाँ श्रीकृष्ण अपने बालपन के कारण माता से अनुनय-विनय करते हैं कि तुम्हारे कहने पर मैंने दूध पिया पर फिर भी मेरी चोटी नहीं बढ़ रही। उनकी माता से उनकी नाराज़गी व्यक्त करना, दूध न पीने का हट करना, दाउ (बलराम) भैया की तरह चोटी पाने का हट करना हृदय को बड़ा ही आनन्द देता है। ये पद श्रीकृष्ण की बाल-लीला के कारण मनोहारी जान पड़ता है जिसे सूरदास जी ने बड़े ही उत्तम ढ़ंग से प्रस्तुत किया है।

Page No 96:

Question 1:

श्रीकृष्ण गोपियों का माखन चुरा-चुराकर खाते थे इसलिए उन्हें माखन चुरानेवाला भी कहा गया है। इसके लिए एक शब्द दीजिए।

Answer:

माखनचोर

Page No 96:

Question 2:

श्रीकृष्ण के लिए पाँच पर्यायवाची शब्द लिखिए।

Answer:

पर्यायवाची शब्द

श्रीकृष्ण :- वासुदेव, सारथी, मुरलीधर, हरि, नन्दलला।



Page No 97:

Question 3:

कुछ शब्द परस्पर मिलते-जुलते अर्थवाले होते हैं, उन्हें पर्यायवाची कहते हैं। और कुछ विपरीत अर्थवाले भी। समानार्थी शब्द पर्यायवाची कहे जाते हैं और विपरीतार्थक शब्द विलोम, जैसे-

पर्यायवाचीचंद्रमा-शशि, इंदु, राका

               मधुकर-भ्रमर, भौंरा, मधुप

               सूर्य-रवि, भानु, दिनकर

विपरीतार्थक- दिन-रात

               श्वेत-श्याम

              शीत-उष्ण

पाठों से दोनों प्रकार के शब्दों को खोजकर लिखिए।

Answer:

पर्यायवाची शब्द

बेनी - चोटी

काढ़त - गुहत

बलराम - दाऊ, हलधर

मैया - जननी, माँ, माता

दूध - दुग्ध, पय, गोरस

ढोटा - सुत, पुत्र, बेटा

विपरीतार्थक शब्द

लम्बी - छोटी

स्याम - श्वेत

रात - दिन

प्रकट - ओझल

संग्रह - विग्रह

विज्ञ - अज्ञ



View NCERT Solutions for all chapters of Class 8