Can in please know if writing a letter to your friend , inviting him to your brother's marriage is औपचारिक 

परीक्षा भवन,
दिनांक...........

प्रिय मित्र गौरव,
बहुत प्यार!
बहुत दिनों से तुम्हारा पत्र नहीं आया है। अत: तुम्हारी चिन्ता लगी रहती है। इसलिए मैंने ही तुम्हें पत्र लिखना उचित समझा। मित्र तुम कैसे हो? सोचा आज तुमको पत्र लिखकर अपनी खुशी भी तुम्हारे साथ बाँटी जाए। मेरे सभी मित्रों में से तुम्हीं मेरे सबसे करीबी मित्र हो। पत्र लिखने का विशेष कारण है। तुमको जानकर अति प्रसन्नता होगी कि मेरे बड़े भाई का विवाह निश्चित हो गया है। । उनके विवाह की रस्म दिनांक............ को होगी। इस अवसर पर तुम्हें ज़रूर आना है। इस पत्र को ही निमंत्रण पत्र समझना। माता-पिताजी ने खासतौर पर तुम्हें निमंत्रण भेजा है और विवाह में आने का आग्रह किया है। निमंत्रण-पत्र घर पर आकर नहीं देने के लिए क्षमा मांगी है।

मुझे पूरी आशा ही नहीं विश्वास है कि तुम अवश्य अपने पूरे परिवार के साथ आओगे तथा इस अवसर की शोभा ही नहीं बढ़ाओगे बल्कि विवाह व्यवस्था देखने में मेरी सहायता भी करोगे। हमारे और भी मित्र आ रहे हैं। अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना। अपने आने की तिथि व कार्यक्रम पत्र में लिखकर अवश्य देना। तुम्हारे पत्र का इतंजार रहेगा।

तुम्हारा मित्र,
रवि

  • 1
its anaupcharic or informal
  • 0
It is अनौपचारिक
  • 0
What are you looking for?