describe the natural beauty of pachmarhi in hindi ?

पंचमढ़ी मध्य प्रदेश में स्थित एक सुंदर स्थान है। यह सतपुड़ा के जंगलों के मध्य में स्थित है। यही कारण है कि इसे सतपुड़ा की रानी नाम भी दिया गया है। यही कारण है कि यहाँ जंगल के दर्शन सुलभ हैं। इसमें प्रकृति द्वारा निर्मित तालाब तथा झरने देखने को मिल जाएँगे। यहाँ के सुंदर जंगल, तालाब तथा झरने इसकी शोभा बढ़ाते हैं। यहाँ का तापमान ठंडा रहता है। शीतल वायु पर्यटकों को  अपनी और आकर्षित करती हैं। पांडवकालीन गुफा लोगों को लुभाती है। यहाँ का प्राकृतिक सौंदर्य अद्भुत और न भुलने वाला है।

  • 0
Pl specify the name of the book .
  • 0
this question is not in a book pachmarhi is a hill station so can anyone describe the natural beauty of pachmarhi in HINDI
  • 0
What are you looking for?