i want essay of 200 words
topic-jivan ka lakshya

मित्र हम आपको इस विषय पर आरंभ करके दे रहे हैं। इसे स्वयं विस्तारपूर्वक लिखने का प्रयास करें। इससे आपका अच्छा अभ्यास होगा और आपका लेखन कौशल बढ़ेगा।

हर मनुष्य के जीवन में एक लक्ष्य होता है कि वह क्या बनना चाहता है? उसका लक्ष्य उसके भविष्य की नींव रखता है। अपने लक्ष्य को आधार मानकर ही वह अपनी शिक्षा के स्तर का चुनाव करता है। यदि किसी मनुष्य के जीवन में कोई लक्ष्य नहीं होता है तो  वह जीवन में कभी प्रगति नहीं कर पाता है। बहुत ज़रूरी होता है कि हम अपना लक्ष्य निर्धारित करें। यदि लक्ष्य न हो तो मनुष्य का जीवन व्यर्थ हो जाता है। मेरा लक्ष्य है कि मैं डॉक्टर बनूँ। डॉक्टर सबकी सहायता करते हैं। मैं भी यही करना चाहता हूँ। मेरा प्रयास रहेगा कि मैं गरीबों का मुफ्त इलाज करूँ। मैंने अभी से पढ़ाई करना आरंभ कर दिया है। जानता हूँ कि दसवीं के बाद ही मैं इस विषय पर आगे बढ़ सकता हूँ। अतः मैं अभी से गंभीर हो गया हूँ। मैंने माता-पिता को अपने इस निर्णय के बारे में बता दिया है। वे मेरी हर संभव सहायता करने के लिए तैयार हैं।

  • 0
What are you looking for?