what is the summary

 A summary, synopsis, or recap is a shorter version of the original. Such a simplification highlights the major points from the much longer subject, such as a text, speech, film, or event. The purpose is to help the audience get the gist in a short period of time.

thumbs up plz.........

  • 1

hello madam he is asking the summary of the lesson मैं क्यों लिखता हूँ in hindi....

  • -1

Hi!
लेखक ने इस पाठ के माध्यम से प्रश्न उठाया है की मनुष्य किन कारणों से लिखता होगा। क्या उसको लिखने के लिए कारण होना आवश्यक है। वे इन प्रश्नों को उठाकर स्वयं के मन में लिखने के प्रति उत्पन्न उलझन का हल खोजना चाहता है। उसे इन प्रश्नों के उत्तर भी प्राप्त भी हुए हैं। एक कारण उसको लिखने का यह लगता है कि वह स्वयं को जानना चाहता है, दूसरा कारण आर्थिक स्थिति को संभालने के लिए लिखना चाहता है, तो तीसरा कारण उसे संपादक के द्वारा आग्रह करने पर लिखना पड़ता है। और कभी वह अपनी आंतरिक विवशता को कम करने के उद्देश्य से लिखता है। यह बहुत कारण है जो उसे लिखने पर विवश करते हैं। हिरोशिमा की घटना का उल्लेख कर वह अपनी आप- बीती सुनाना चाहता है की वह कई बार मन व दिल से अनुभव की गई घटना को कविता के रूप में या कहानी के रुप में लिखकर अपने अंदर की अनुभूति को समाज के समक्ष रखकर उनको भी इसका प्रत्यक्षदर्शी बनाना चाहता है। ताकि जो दर्द उन लोगों ने महसूस किया है, वे और भी महसूस कर सकें। उसके अनुसार लेखक का यह कर्तव्य होता है और उसके लिखने का यही मुख्य कारण भी।
 
आशा करती हूँ कि आपको प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा।
 
ढ़ेरों शुभकामनाएँ!

  • 16
What are you looking for?