can i get a paragraph on internet in hindi

नमस्कार मित्र, 

जब कम्प्यूटर का निर्माण नहीं हुआ था, तो मनुष्यों को अपने कार्यों को करने के लिए बड़ी जटिलता से गुजरना पड़ता था। उससे पहले वह अपने पत्र व अन्य कार्यों को टाइपराइटर के माध्यम से करवाया करता था। इससे उसका बहुत समय नष्ट हो जाता था। समाचार-पत्रों, पत्र-पत्रिकाओं आदि क्षेत्रों में तो बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता था परन्तु कम्प्यूटर के आविष्कार ने इन क्षेत्रों में जो क्रांति लाई वह काबिले-तारीफ है। परन्तु इंटरनेट ने तो जीवन सरल ही बना दिया। यदि पास में कम्प्यूटर है, तो आप इंटरनेट की सुविधा लेकर घर बैठे कहीं के विषय में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हो। घर बैठे ही शांपिग और अपने अन्य कार्य कर सकते हैं। इंटरनेट के कारण ही आज कम्प्यूटर हर क्षेत्र में अपना स्थान बना चुका है। फिर चाहे वह हवाई-अड्डा हो, रेलवे स्टेशन हो, सरकारी या गैर सरकारी कार्यालय हो, बैंक हो, पत्र-पत्रिकाओं/समाचार-पत्रों का कार्यालय हो, पलक झपकते ही हम इनके द्वारा अपने कार्यों को कर सकते हैं। अपने कार्यों को और अच्छा बनाने के लिए हम ई-मेल का सहारा लेते हैं। ई-मेल की सुविधा भी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त हुई है। आज पुरी दुनिया एक छोटे से डब्बे में सिमटकर रह गई है। यह इंटरनेट का ही प्रभाव है कि हर क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं। अब तो पैसों को बैंक से निकालने की आवश्यकता नहीं है और आप अपने पैसों को एक-स्थान से दूसरे स्थान में इसके माध्यम से स्थानांतरण करवा सकते हैं। अब हर दूरी छोटी दिखाई देती है। कुछ आसामाजिक तत्व इंटरनेट का दुरुपयोग कर रहे हैं। परन्तु इसके बाद भी इसकी उपयोगिता को अनदेखा नहीं किया जा सकता है।

  • 2
What are you looking for?