hindi language's importance in hindi 600-700 words(bigger than essay)

मित्र हम आपको कुछ पंक्तियाँ लिखकर दे रहे हैं । कृपया आप स्वयं विस्तारपूर्वक लिखने का प्रयास करें । आप लिखकर हमें भेज भी सकते हैं। हम उसे जाँचने में आपकी पूरी सहायता करेगें।

हिन्दी हमारे जीवन में बहुत महत्व रखती है। सबसे पहले यह हमारी मातृभाषा है। यह लोगों से बातचीत करने का सबसे उचित माध्यम है। भारत की आधे से अधिक आबादी शिक्षित नहीं है। अतः हिन्दी के माध्यम से उनसे बातचीत की जाती है। आप यदि अंग्रेज़ी जानते हैं अपने प्रदेश की भाषा जानते हैं, तो आप केवल उन्हीं लोगों से संपर्क स्थापित कर सकते हैं, जिन्हें ये भाषाएँ आती होगीं। भारत में आधी से अधिक जनसंख्या हिन्दी का प्रयोग करती हैं क्योंकि यह अंग्रेज़ी के समान कठिन नहीं है और लोग सरलता से बोल तथा समझ पाते हैं। गरीब से लेकर अमीर तक इस भाषा को जानता है। इसलिए यह बहुत आवश्यक है।

  • 1
What are you looking for?