plz xplain d meaning of dis line "chitralikhit si main 'maya' aur 'chhaya' ke iss anuth khl ko bhar-bhar ankhon dekhti jaa rahi thi"....

माया शब्द का प्रयोग लेखिका ने इसीलिए  किया है जिस तरह माया मनुष्य को मोहित करके उसे उचित-अनुचित का ज्ञान भुला देती है। लेखिका भी दृश्य में इसी प्रकार खो गई है। छाया का अर्थ यहाँ लेखिका ने प्रकृति की छाया से लिया है, जिसकी छटा अनुपम हैं। इन दोनों के मिलन से प्रकृति के रंग में रंगी हुई लेखिका सब कुछ भुला चुकी है । वह ऐसी हो गई है मानो चित्र के समान सजा-संवारकर इन दृश्य में लिख दी गई हो। अर्थात इन प्रकृति दृश्यों से मुग्ध लेखिका अपने अस्तित्व को भुला चुकी है। वह प्रकृति दृश्यों में खो गई है।

  • -1
What are you looking for?