prem chand any story summary in hindi ???????

plz answer fast

ईदगाह एक पाँच साल के बच्चे हामिद की कहानी है।  माता-पिता के सुख से वंचित बच्चा छोटी उम्र में ही बहुत बड़ा हो जाता है। वह अपने बाल व्यवहार के विपरीत कार्य कर अपनी दादी के प्रेम और आशीर्वाद का भागी बनता है। हामिद ईद के दिन शहर में लगने वाले मेले में जाता है। उसकी गरीब दादी उसे मेले में खाने-पीने के लिए तीन आने देती है। हामिद अन्य बच्चों की भांति उन आने को खाने-पीने और खिलौने खेलने में व्यर्थ नहीं करता। अपितु अपनी दादी के लिए एक चिमटा खरीद लाता है। वह अपने इच्छा को संयम में रखकर अपने मित्रों को पछाड़ देता है। 

  • 12
What are you looking for?