write a paragraph on post box

लेटरबॉक्स पत्र संचार विभाग का महत्वपूर्ण अंग है। इसके माध्यम से ही पत्र डाक विभाग को प्राप्त होते हैं। यह डाक विभाग तथा लोगों के बीच सेतु का कार्य करता है। आज़ादी के बाद से ही इन्होंने पूरे भारत में अपना स्थान बना लिया है। हर क्षेत्र और गाँव में इस तरह के लेटर बॉक्स देखे जा सकते हैं। यह भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इनका इतिहास भी बहुत पुराना है। भारत में पहले हरकारे द्वारा चिट्ठियाँ एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजी जाती थी। हरकारों को दूर-दूर तक पत्र लेकर जाना पड़ता था। आज उनका स्थान डाकियों ने ले लिया है और चिट्ठी इन डाकियों को लेटर बॉक्स के माध्यम से मिलती हैं। आज के समय में  संचार के आधुनिक माध्यम आने से शहरों में इनका प्रयोग कम हो गया है। अब लोग पत्र के स्थान पर मोबाइल के माध्यम से बात करना अधिक सुगम मानते हैं। परन्तु गाँव में जहाँ मोबाइल रखना संभव नहीं है, वहाँ इनका आज भी प्रयोग हो रहा है। पत्र विभाग इनमें डाले गए पत्रों की निकास एक दिन में कई बार करता है। यहाँ से पत्र लेकर उन्हें अलग-अलग किया जाता है तथा उन्हें उनके क्षेत्र के अनुसार भेज दिया जाता है। यदि लेटर बॉक्स न हो, तो पत्र डाक विभाग तक पहुँच ही न पाएँ। आज यह अपनी पहचान खो रहा है। परन्तु एक समय था जब इसे अपने क्षेत्र में लगाने के लिए लोग एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा देते थे। लेकिन आज यह बदहवाली का जीवन जी रहा है।

  • 13
What are you looking for?