Subject: Hindi, asked on 12/3/12

Subject: Hindi, asked on 8/2/12

Subject: Hindi, asked on 4/3/11

Subject: Hindi, asked on 23/1/14

Subject: Hindi, asked on 15/5/15

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिएः
दक्षिण अफ्रीका में रहने वाले भारतीयों के जाने-माने नेता के रूप में गाँधी भारतीय प्रवासियों की माँगों को ब्रिटिश सरकार के समाने रखने के लिए एक बार लंदन गए। वहीं उन्हें भारतीय छात्रों ने इस अवसर के लिए स्वयं ही शाकाहारी भोज में निमंत्रित किया। छात्रों ने इस अवसर के लिए स्वयं ही शाकारी भोजन तैयार करने का निश्चय किया। तीसरे पहर दो बजे तक एक दुबला पतला आदमी उनमें शामिल हो गया। वह सब्ज़ियाँ काटने और छुटपुट काम करने में मदद करने लगा। वह दुबला पतला आदमी कोई और नहीं उस शाम को भोज में निमंत्रित उनके सम्मानित अतिथि गाँधी जी थे।

क. पाठ तथा लेखक का नाम बताइए।
ख. गाँधी जी को शाकाहारी भोज पर किसने निमंत्रित किया था?
ग. गाँधी जी लंदन क्यों गए?
घ. भोज पर बुलाए जाने पर गाँधी जी ने क्या किया?

What are you looking for?