मुहावरों  से वाक्य बनाये ।
1. तू - तू में - में करना
मतलब -  झगड़ा करना
2. चादर तान के सोना
मतलब - बेफिकर होकर सोना
3. उगँली उठाना
मतलब - आरोप लगाना
4. अगूँठा उठाना
मतलब -  साफ मनाकर देना
5. अधें की लकड़ी
मतलब - एेकमात्र सहारा

मित्र!
हम आपको सारे प्रश्नों के उत्तर नहीं दे सकते हैं। हम आपको आरंभ के दो प्रश्नों के उत्तर दे रहे हैं। वह इस प्रकार है।-
1. तू-तू मैं-मैं करना- मानवी और जगत में तू-तू मैं-मैं हो गई है।
2. चादर तान के सोना- घर में इतनी बड़ी घटना हो गई है और यह चादर तान के सो रहा है।

  • -1
What are you looking for?