रिक्त स्थान पर उचित मुहावरा भरिए और वाक्य पूरा कीजिए-
1-तुम मोहन को जैसा समझते हो वह वैसा नहीं है, जब वह अपना ----------- तभी तुम्हें समझ आएगा|
2-अंग्रेजों ने भारतीय जनता पर अनगिनत _____________|

3- घर के एक सदस्य की मौत से पूरा परिवार --------------

4-ओलंपिक खेल आरंभ होने वाले हैं सभी की तैयारियां पूरी नहीं हुई पता नहीं सरकार इतनी -----------है|

5-गोपियां कृष्ण की मुरली की धुन सुनते ही अपनी -----------थी |
 

मित्र
हम एक बार में सभी प्रश्नों के उत्तर नहीं दे पाएंगे। हम प्रथम का उत्तर दे रहे हैं। आप अपने प्रश्न पुनः पूछ सकते हैं।

1. उल्लू सीधा करेगा तभी तुम्हें समझ आएगा।
2. भारतीय जनता पर अनगिनत जुल्म ढाए।
3. खून के आंसू रोने लगा।

  • 0
What are you looking for?