कैसे आप पल्स पोलियो का एक नि: शुल्क शिविर का संचालन करेंगे .. 100 से 150 शब्दों में लिखें

पल्स पोलियो शिविर लगाने के लिए हम सरकार तथा स्वयं सेवी संगठनों की सहायता लेगें। क्योंकि पल्स पोलियो खरदीने के लिए हमें आर्थिक सहायता तथा सरकार की अनुमति चाहिए होगी। उसके पश्चात दो छोटे ऐसे बक्सें लेगें जिसमें पल्स पोलियो की दवाइयों को खराब होने से बचाया जा सके। अपने क्षेत्र के प्रधान से बात करके एक कमरा  का प्रबंध करेगें। इसके बाद हम होडिंग बोर्ड स्वयं  बनाकर लगाएँगे। होडिंग बोर्ड के माध्यम से हम लोगों को जागृत करेगें कि वह निश्चित तिथि में पाँच साल तक के बच्चों को हमारे यहाँ लाएँ और पोलियो की दवा पिलवाएँ।

  • 0
What are you looking for?