4. रमन जी के कार्य का तफ़सील देकर स्पष्ट कीजिये की उनको वैज्ञानिक चेतना का वाहक कहना उचित या अनुचित ?​

मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकट रामन ने अपना वैज्ञानिक जीवन भारतीय चिंतन और देश में शोध करते हुए बिताया। उनको वैज्ञानिक चेतना का वाहक कहना उचित होगा क्योंकि सरकारी नौकरी के बाद प्रयोगशाला में अभावो के बावजूद पूरी लगन से शोध कार्य करते थे। भारतीय वाद्ययंत्र किसी भी सूरत में विदेशी वाद्ययंत्रों से कम नहीं हैं, इसके लिए उन्होंने इनका अध्ययन किया और भारतीय वाद्ययंत्रों की श्रेष्ठता साबित की। 

  • 0
What are you looking for?