प्रश्न 5. (क) निम्नलिखित वाक्यों को शुदध रूप में लिखिए -
( 1 ) रानी ने आज तक मेरी किताब नहीं लाई ।
( 2 ) भाषण प्रधानमंत्री देते हैं ।
( 3 ) जीवन और साहित्य का घोर सम्बन्ध है।
( 4 ) सारा दिन भर वह पढ़ता रहा।

मित्र!
आपके प्रश्न के उत्तर में हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

1- रानी आज तक मेरी किताब नहीं लाई।
2- प्रधानमंत्री भाषण देते हैं। 
3- जीवन और साहित्य का घनिष्ठ सम्बन्ध है। 
4- वह सारा दिन पढ़ता रहा।

  • 1
What are you looking for?