a letter to Elder Brother about first day in Eight class

पता: ..........

दिनांक: ..........

 

बड़े भाई साहब,

सादर प्रणाम!

आपका पत्र मिला, यह जानकर बहुत प्रसन्नता हुई कि घर में सब कुशलमंगल हैं। आगे का समाचार यह है कि मेरा आठवीं कक्षा में दाखिला हो गया है। कल आठवीं कक्षा में मेरा पहला दिन था। जबसे मेरा परीक्षा परिणाम आया है, तबसे मैं आठवीं कक्षा में जानने के लिए उत्साहित हो रहा था। आपके द्वारा भेजे गए रुपयों से मैंने शीघ्र ही सभी पुस्तकें और नई वर्दी बना ली थी। 

प्रातःकाल उठकर मैं जल्दी से नहाया और तैयार होकर विद्यालय में गया। इस कक्षा में मेरे पुराने सहपाठी मुझे मिले और साथ ही मुझे कई नए और दोस्त भी मिले। अपनी नई कक्षा में मुझे बहुत प्रसन्नता हुई। परन्तु हम कुछ डरे हुए भी थे। हम सोच रहे थे कि इस बार हमारी कक्षा अध्यापिका कौन होगीं? उनका व्यवहार कैसे होगा? परन्तु हमारा डर निर्मूल था।  हमारी कक्षा अध्यापिका श्रीमती जयंती पांडे बनीं। वे बहुत ही अच्छी हैं। उनके मधुर स्वभाव ने  बच्चों के भय को कुछ ही क्षणों में समाप्त कर दिया। वह हमारी हिन्दी की अध्यापिका भी हैं। उन्होंने मुझे और वैभव को कक्षा का मोनीटर नियुक्त किया। उन्होंने सभी बच्चों का आपस में परिचय करवाया। आज के दिन कक्षा में किसी भी अध्यापिका ने पढ़ाई नहीं करवाई। बस सब ने अपना परिचय दिया। आठवीं कक्षा का पहला दिन हँसते-खेलते व्यतीत हो गया।

अब पत्र समाप्त करता हूँ। आशा करता हूँ, आप पत्र का जवाब शीघ्र भेजेंगे।

आपका भाई

रोहन 

  • 0
What are you looking for?