aap apne Kisi bus ki yatra ke khatte Meethe Anubhav ko yaad karte hue Ek Lekh likhiye . very urgent ...

मित्र

ग्रीष्मकालीन अवकाश में मेरे पिताजी ने पर्वतीय क्षेत्र में भ्रमण करने का कार्यक्रम बनाया था। हम सपरिवार बस के द्वारा सुबह निकल पड़े। हमें निकले हुए चार घंटे ही बीते थे कि हाईवे पर हमने दुर्घटनाग्रस्त कार देखी। मैंने पिताजी को बस रुकवाने के लिए कहा। चालाक ने गाड़ी रोकने से मना कर दिया। परन्तु मैंने उसे आग्रह किया कि हम इस तरह किसी को छोड़कर नहीं जा सकते हैं। हमने देखा कि कार में एक आदमी घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। हमने पुलिस को सूचित किया और उन्हें उठाकर पास के एक अस्पताल ले गए। सही समय पर इलाज हो जाने के कारण उनको बचाया जा सका। पिताजी ने मेरे इस कार्य के लिए मेरी बहुत प्रंशासा की।
 हमारी यात्रा स्थगित हो गई परन्तु हमें इस बात की प्रसन्नता थी कि हमारे कारण एक व्यक्ति की जान को बचाया जा सका।

  • 3
What are you looking for?