Aarth ke aadhar par rachnantaran: 1) saral vakaya 2) mishrit vakaya 3) saiyukt vakaya

I also need the answer to this question...can someone answer it for me and Hashshshshhw? :)

  • 2
 सरल वाक्य ==> जिस वाक्य में केवल एक ही क्रिया हो, वह सरल या साधारण वाक्य कहलाता
है ।

​जैसे==>

1.)श्रेयांश पतंग उड़ा रहा है ।      
2.)गाय घास चरती है । ​


संयुक् वाक्य ==> जब दो अथवा दो से अधिक सरल या साधारण वाक्य किसी सामानाधिकरण योजक  (और - एवम् - तथा , या - वा -अथवा, लेकिन -किन्तु - परन्तु आदि) से जुड़े होते हैं, तो वह संयुक्त वाक्य कहलाता हैं।

जैसे==>

(1) - चन्दन खेल कर आया और सो गया ।
(2) - मैंने उसे बहुत मनाया परन्तु वह नहीं मानी ।


​मिश्र वाक्य ==> जब दो अथवा दो से अधिक सरल या संयुक्त वाक्य किसी व्यधिकरण योजक  (यदि...तो , जैसा...वैसा, क्योंकि...इसलिए , यद्यपि....तथापि ,कि आदि ) से जुड़े होते हैं, तो वह मिश्र या मिश्रित वाक्य कहलाता है।

जैसे ==>

(1) - यदि अधिक दौड़ोगे तो थक जाओगे।
(2) - जैसा काम करोगे वैसा फल मिलेगा।


 
  • 0
What are you looking for?