Answer 2, 3 and 4 question

प्रश्न- नेताजी सुभाषचंद्र बोस के व्यक्तित्व व स्वाधीनता में उनका योगदान पर प्रकाश डालिए।

प्रश्न- प्राचीन व आधुनिक ग्रामीण जीवन पर अनुच्छेद लिखिए।

प्रश्न- याता वृतांत - मेरी प्रथम रेलयात्रा।

मित्र!
हम एक बार में एक ही प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं आप अपने प्रश्न पुन: पूछ सकते हैं
 
सुभाषचन्द्र बोस जिनको हम नेताजी के नाम से भी जानते हैं 23 जनवरी 1897 को पैदा हुए थे उनकी  मृत्यु 18 अगस्त 1945 को हुई थी भारत की आजादी में सुभाषचन्द्र बोस का योगदान सराहनीय है सुभाषचन्द्र बोस ने भारत को स्वतंत्र कराने के लिए सबकुछ त्याग दिया। नेता जी ने जापान तथा जर्मनी से मदद लेकर द्वितीय विश्वयुद्ध के समय अंग्रेज़ों से लड़ने के लिए आज़ाद हिन्द फौज का गठन किया था। सुभाष चन्द्र बोस ने नारा दिया था कि "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा" और जय हिन्द का नारा भी भारत को ​उन्होंने ही दिया है।  

  • 0
What are you looking for?